दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मार्केट अपडेट: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,000 तक उछला - गिरावट

सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 785.86 अंकों यानी 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 30,679.82 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 241 अंकों यानी 2.75 फीसदी की तेजी के साथ 8,989.75 पर बना हुआ था.

जबर्दस्त तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 800 अंक चढ़ा
जबर्दस्त तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 800 अंक चढ़ा

By

Published : Apr 9, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 10:15 AM IST

मुंबई: विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गुरूवार को तेजी के साथ हुई. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 30,700 के उपर तक चढ़ा जबकि निफ्टी 9,000 तक उछला.

सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 785.86 अंकों यानी 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 30,679.82 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 241 अंकों यानी 2.75 फीसदी की तेजी के साथ 8,989.75 पर बना हुआ था.

ये भी पढ़ें-क्या टेलीमेडिसिन भारत के स्वास्थ्य संबंधी संघर्षों का जवाब हो सकता है?

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 677 अंकों की तेजी के साथ 30571.19 पर खुला और 30760.39 तक उछला.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 224.30 अंकों की बढ़त के साथ 8973.05 पर खुला और 9000.40 तक चढ़ा.

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 9, 2020, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details