मुंबई : प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांकों में सोमवार की सुबह बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से अधिक की तेजी के साथ उछला. यह लगभग 524 अंक चढ़कर 49,256.52 अंक के इंट्रा-डे हाई को छू गया.
इस दौरान बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई.
सेंसेक्स 49,232.14 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले 48,732.55 अंक से 499.59 अंक या 1.03 प्रतिशत अधिक है.
यह 48,990.70 पर खुला और अब तक 48,923.13 अंक के इंट्रा-डे लो को छू चुका है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 124.70 अंक या 0.85 प्रतिशत अधिक 14,802.50 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स पर शीर्ष लाभ इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और भारतीय स्टेट बैंक थे, जबकि टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन कंपनी नुकसान उठाने वाले शेयर थे.
ये भी पढ़ें :केयर्न कर सकती है 1.7 अरब डॉलर की वसूली के लिए एयर इंडिया की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई