दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 435 अंक टूटा, निफ्टी 14,800 अंक से नीचे

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 434.90 अंक टूटकर 49,594.93 अंक पर. निफ्टी 109.35 अंक के नुकसान से 14,758 अंक पर रहा.

share-market
share-market

By

Published : Apr 5, 2021, 10:50 AM IST

मुंबई: एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बीच सोमवार को सेंसेक्स 400 अंक से अधिक के नुकसान के साथ खुला. हालांकि, वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक था.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 434.90 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान से 49,594.93 अंक पर आ गया. वहीं निफ्टी 109.35 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 14,758 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियो में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत के नुकसान में था. बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में थे. वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर लाभ में थे.

पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स 520.68 अंक या 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,029.83 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 176.65 अंक या 1.2 प्रतिशत के लाभ के साथ 14,867.35 अंक रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details