मुंबई : वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच और रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो एवं एलएंडटी के शेयरों में बढ़त के सहारे सेंसेक्स ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में 260 अंक से अधिक की उछाल के साथ 58,390.21 की एक नयी ऊंचाई छू ली.
इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी भी शुरुआती सत्र में 75 अंक से अधिक बढ़कर 17,399.35 पर पहुंच गया.
शुरुआती सत्र में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 260.26 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 58,390.21 पर और निफ्टी 75.75 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 17,399.35 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग दो प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रही जबकि बजाज ऑटो, एलएंडटी, एचयूएल, एमएंडएम, डॉ रेड्डी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गयी.
दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टीसीएस, पावर ग्रिड, टाइटन और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे.