दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 149 अंक चढ़ा - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 148.72 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,704.51 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 49.15 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,545.60 अंक पर था.

सेंसेक्स
सेंसेक्स

By

Published : Aug 24, 2021, 11:29 AM IST

मुंबई :इन्फोसिस, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (sensex) 149 अंक चढ़ गया. वैश्विक बाजारों (global markets) के सकारात्मक रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई.

बीएसई (Bombay Stock Exchange-BSE) का 30 शेयरों (Shares) वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 148.72 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,704.51 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange-NSE) का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 49.15 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,545.60 अंक पर था.

पढ़ें :नुवोको विस्टास का शेयर पहले दिन सात प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़ गया. टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एलएंडटी, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में थे.

वहीं, दूसरी ओर मारुति, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में थे.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 226.47 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,555.79 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 45.95 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ से 16,496.45 अंक रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details