मुंबई :इन्फोसिस, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (sensex) 149 अंक चढ़ गया. वैश्विक बाजारों (global markets) के सकारात्मक रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई.
बीएसई (Bombay Stock Exchange-BSE) का 30 शेयरों (Shares) वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 148.72 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,704.51 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange-NSE) का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 49.15 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,545.60 अंक पर था.
पढ़ें :नुवोको विस्टास का शेयर पहले दिन सात प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद