मुंबई: शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला कायम रहा. कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुकूल नहीं रहने से मुख्य रूप से वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली का सिलसिला चला, जिससे बाजार नीचे आया.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135.09 अंको की गिरावट के साथ 37,847.65 पर बंद हुआ तथा निफ़्टी में भी 59.75 अंको की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद 11,271.30 पर बंद हुआ. बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख दिखा जरुर पर ज्यादा देर तक रुक नहीं सका. आखिर में बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें-शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, शुरूआती कारोबार में 245 अंक गिरा सेंसेक्स
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.49 अंकों की बढ़त के साथ 37,990.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.6 अंकों की कमजोरी के साथ 11,322.45 पर खुला.