दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पांचवे दिन गिरावट - सेंसेक्स

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135.09 अंको की गिरावट के साथ 37,847.65 पर बंद हुआ तथा निफ़्टी में भी 59.75 अंको की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद 11,271.30 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार में बिकवाली के चलते सेंसेक्स, निफ्टी में लगातार पांचवे सत्र में गिरे

By

Published : Jul 24, 2019, 4:03 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 6:17 PM IST

मुंबई: शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला कायम रहा. कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुकूल नहीं रहने से मुख्य रूप से वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली का सिलसिला चला, जिससे बाजार नीचे आया.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135.09 अंको की गिरावट के साथ 37,847.65 पर बंद हुआ तथा निफ़्टी में भी 59.75 अंको की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद 11,271.30 पर बंद हुआ. बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख दिखा जरुर पर ज्यादा देर तक रुक नहीं सका. आखिर में बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयर

ये भी पढ़ें-शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, शुरूआती कारोबार में 245 अंक गिरा सेंसेक्स

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.49 अंकों की बढ़त के साथ 37,990.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.6 अंकों की कमजोरी के साथ 11,322.45 पर खुला.

सेंसेक्स:

  • खुला - 37,990.23
  • सबसे ज़्यादा - 38,102.84
  • सबसे कम - 37,708.41
  • बंद - 37,847.65
  • गिरावट प्रतिशत- 135.09 (0.36%)

निफ्टी:

  • खुला - 11,322.45
  • सबसे ज़्यादा - 11,359.75
  • सबसे कम - 11,229.80
  • बंद - 11,271.30
  • गिरावट प्रतिशत - 59.75 (0.53%)

तेजी वाले शेयर

  • जील - 376.45 (4.34%)
  • एसियन पेंट- 1,475.35 (3.22%)
  • हिन्दुस्तान यूनीलीवर -1,730.45 (2.19%)
  • एचडीएफसी - 2,179.80 (1.93%)
  • एचसीएल टेक -1,023.00 (1.19%)

गिरावट वाले शेयर

  • यूपीएल - 609.95 (-5.46%)
  • अडानी पोर्टस - 379.70 (-5.02%)
  • इन्डिया बुल हाऊसिंग फाईनेंस - 611.30 (-4.57%)
  • आयशर मोटर्स -16,349.95 (-3.67%)
  • बजाज फाईनेंस - 3,160.05 (-3.57%)
Last Updated : Jul 24, 2019, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details