दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स की 413 अंक की छलांग, निफ्टी 11,500 अंक के पार - दूरसंचार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124.95 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,500 अंक के स्तर को पार कर 11,570 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की 413 अंक की छलांग, निफ्टी 11,500 अंक के पार

By

Published : Mar 28, 2019, 6:29 PM IST

मुंबई: बैंक, वित्त, दूरसंचार और आईटी शेयरों में जोरदार लिवाली के बीच बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 400 अंक की छलांग लगा गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,500 अंक के स्तर के पार निकल गया.

विश्लेषकों ने कहा कि मार्च श्रृंखला के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों की समाप्ति की वजह से शॉर्ट कवरिंग से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 38,208.30 अंक पर सकारात्मक रुख से खुलने के बाद पूरे दिन लाभ में रहा. अंत में यह 412.84 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,545.72 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें-बासमती चावल का निर्यात अगले वित्त वर्ष में 4-5 प्रतिशत बढ़ने की संभावना: रिपोर्ट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124.95 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,500 अंक के स्तर को पार कर 11,570 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, एसबीआई, आईटीसी, भारती एयरटेल, सनफार्मा, यस बैंक, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और इन्फोसिस के शेयर 3.84 प्रतिशत तक चढ़ गए.

वहीं, दूसरी ओर टाटा स्टील, ओएनजीसी, बजाज आटो, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1.73 प्रतिशत तक नुकसान में रहे. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,481.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 134.92 करोड़ रुपये की लिवाली की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details