दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों की उछाल, निफ्टी 17,100 के पार - stock market

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों में वृद्धि के साथ प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक उछल गया.

sensex
sensex

By

Published : Dec 24, 2021, 12:07 PM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों में वृद्धि के साथ प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक उछल गया.

शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद तीस शेयरों वाला सूचकांक 114.57 अंक या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 57,429.85 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 28.50 अंक या 0.17 फीसदी चढ़कर 17,101.10 पर था.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और डॉ रेड्डीज और विप्रो भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे. वहीं दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट देखी गई.

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 384.72 अंक या 0.68 प्रतिशत चढ़कर 57,315.28 पर और निफ्टी 117.15 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 17,072.60 पर बंद हुआ था.

विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में व्यापक सकारात्मक रुख का घरेलू शेयर बाजार में भी प्रभाव पड़ रहा है. हालांकि, सूचकांकों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करने की उम्मीद है क्योंकि निवेशक उच्च स्तर पर मुनाफावसूली करना पसंद करेंगे.

पढ़ें :-Omicron scare: सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़का, टाटा स्टील में सबसे अधिक गिरावट

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे. उन्होंने बृहस्पतिवार को 271.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचें.

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और सियोल में शेयर मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे. वही शंघाई नुकसान में चल रहा था.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत घटकर 76.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details