मुंबई: बैंक और ऑटोमोबाइल सेक्टरों के सकारात्मक रुख के चलते इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 87 अंक बढ़कर 38,214.47 अंक पर बंद हुआ.
एक सतर्क नोट पर खुलने के बाद, 30-शेयर सूचकांक कारोबार के अंत में एक नए शिखर पर पहुंचते हुए 183.96 अंक या 0.0.45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 40,653.74 अंकों पर बंद हुआ.
एक समय , सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक की छलांग लगाकर 40,676 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.