मुंबई: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में गुरुवार दोपहर को आरबीआई दर में कटौती के बावजूद भारी गिरावट दर्ज की गई.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विकास दर को मजबूत करने के लिए नीतिगत दर में कटौती करने के बाद बैंकिंग, ऊर्जा और पूंजीगत समान के शेयर में गिरावट आई, जिससे बीएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स में 554 अंकों की कमी आई. सेंसेक्स की यह गिरावट एकल दिवस के लिए 2019 की सबसे बड़ी गिरावट है.
ये भी पढ़ें:सोने का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मार्च के बाद सबसे ऊंचे स्तर प…
आरबीआई की घोषणा के बाद, 30-शेयर सूचकांक 553.82 अंक या 1.38 प्रतिशत टूटकर 39,529.72 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 177.90 अंक या 1.48 प्रतिशत टूटकर 11,843.75 पर बंद हुआ.
इस वर्ष तीसरी बार बेंचमार्क लेंडिंग दरों में कमी करते हुए, आरबीआई ने गुरुवार को अपनी रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की और कहा कि इसकी भविष्य की मौद्रिक नीति का रुख अधिक व्यवस्थित होगा.
घरेलू गतिविधियों में सुस्ती और वैश्विक व्यापार युद्ध में तेजी के कारण केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक विकास का अनुमान 7 प्रतिशत तक घटा दिया.