दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सैमसंग ने 2 स्मार्टफोन्स के साथ उन्नत 'ए' सीरीज पेश की

सैमसंग ने अपने प्रमुख स्मार्टफोन गैलेक्सी 'एस10' और दुनिया के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन 'गैलेक्सी फोल्ड' को लांच करने के बाद सोमवार को मध्यम रेंज में दो नए स्मार्टफोन के साथ अपनी उन्नत 'ए' सीरीज पेश की

By

Published : Feb 26, 2019, 9:51 AM IST

कॉन्सेप्ट इमेज।

सियोल : कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों स्मार्टफोन- 'ए50' और 'ए30' में 6.4 इंच की 'एफएचडी प्लस सुपर एमोल्ड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले', 3डी ग्लासिक डिजायन, इंटरनल मैमोरी को 512 जीबी तक बढ़ाने की क्षमता और 4,000 एमएएच की बैटरी है.

जहां 'ए50' में 25 मेगापिक्सल (एमपी) प्लस पांच एमपी प्लस आठ एमपी रियर कैमरा सेटअप है, वहीं 'ए30' में 16 एमपी प्लस पांच एमपी डुअल रियर कैमरा सेटअप है.

'सैमसंग इलैक्ट्रोनिक्स' में 'आईटी' एंड 'मोबाइल कम्यूनिकेशंस' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और अध्यक्ष डीजे कोह ने कहा, "हमारी नई गैलेक्सी 'ए' सीरीज में जरूरी फीचर्स को बेहतर किया गया है जो इन 'लाइव इंटरेक्शंस' को विविध विकल्पों के साथ हमेशा बदलने वाली जरूरतों में सहयोग करेंगे."

सैमसंग ने 'ए50' दो वेरिएंट में पेश किया है- एक जिसमें चार जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मैमोरी तथा दूसरा चार जीबी 128 जीबी इंटरनल मैमोरी वाला है. इसी तरह 'ए30' तीन जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मैमोरी तथा चार जीबी 64 जीबी इंटरनल मैमोरी में आएगा.

डिवाइसेज में फास्ट चार्जिग, सैमसंग पे2, फेस अनलॉक सैमसंग का आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित कैमरा बिक्सबाई विजन और अन्य बिक्सबाई सेवाओं के साथ 'ए50' में ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

सैमसंग के 'ए' सीरीज स्मार्टफोन्स की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.
(आईएएनएस)
पढ़ें : आरबीआई के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा से बाहर आ सकते हैं कुछ और बैंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details