सियोल : कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों स्मार्टफोन- 'ए50' और 'ए30' में 6.4 इंच की 'एफएचडी प्लस सुपर एमोल्ड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले', 3डी ग्लासिक डिजायन, इंटरनल मैमोरी को 512 जीबी तक बढ़ाने की क्षमता और 4,000 एमएएच की बैटरी है.
जहां 'ए50' में 25 मेगापिक्सल (एमपी) प्लस पांच एमपी प्लस आठ एमपी रियर कैमरा सेटअप है, वहीं 'ए30' में 16 एमपी प्लस पांच एमपी डुअल रियर कैमरा सेटअप है.
'सैमसंग इलैक्ट्रोनिक्स' में 'आईटी' एंड 'मोबाइल कम्यूनिकेशंस' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और अध्यक्ष डीजे कोह ने कहा, "हमारी नई गैलेक्सी 'ए' सीरीज में जरूरी फीचर्स को बेहतर किया गया है जो इन 'लाइव इंटरेक्शंस' को विविध विकल्पों के साथ हमेशा बदलने वाली जरूरतों में सहयोग करेंगे."