नई दिल्ली : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को अपनी लोकप्रिय गैलेक्सी ए रेंज में गैसेक्सी ए 70 के अगले महीने लॉन्च की घोषणा की.
कंपनी ने बताया कि 6.7 इंच इंफिनिटी-यू डिस्प्ले की विशेषता वाली गैलेक्सी ए 70 गैलेक्सी रेंज में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन के साथ और अधिक शानदार एज-टू-एज अनुभव प्रदान करता है.
गैलेक्सी ए 70 को अगले महीने 10 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.
“आज के उपभोक्ता अपने फोन का उपयोग अधिक सक्रिय और प्रामाणिक तरीके से कर रहे हैं - अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और लंबे समय तक जुड़े रह रहे हैं."
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल संचार प्रभाग के आईटी के अध्यक्ष और सीईओ डी जे कोह ने बताया कि "इस उभरती हुई पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए, हमने नया गैलेक्सी ए 70 बनाया - जिस तरह से लोग अब कनेक्ट कर रहे हैं, इसे उस प्रकार से डिजाइन किया गया है."
गैलेक्सी ए 70 में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 32 एमपी सुपर हाई-रिजॉल्यूशन फ्रंट और रियर लेंस है.
डिवाइस 4,500 एमएएच बैटरी और सुपर-चार्ज तकनीक के साथ आता है.
यह भी पढ़ें : भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव रहने की संभावन…