दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे चढ़कर 74.25 पर पहुंचा

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar In Early Trade) के मुकाबले रुपया 12 पैसे चढ़कर 74.25 पर पहुंच गया.

By

Published : Jun 23, 2021, 11:34 AM IST

rupee-surges-against-us-dollar
rupee-surges-against-us-dollar

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की तेजी के साथ 74.25 पर पहुंच गया.

कारोबारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में बहुत तेजी से वृद्धि नहीं करने की बात की, जिससे निवेशकों की भावनाओं को मजबूती मिली.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 74.26 पर खुली और फिर बढ़त के साथ 74.25 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त दर्शाता है.

पढ़ें-शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 के पार

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.37 पर बंद हुआ था. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.65 प्रतिशत बढ़कर 75.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया.

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 91.86 पर कारोबार कर रहा था.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details