नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती करके उपभोक्ताओं को महंगाई से थोड़ी राहत दी. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के भाव छह पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं.
दिल्ली में पेट्रोल फिर 73.35 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 66.18 रुपये लीटर मिलने लगा है. पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में रही नरमी के कारण देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में थोड़ी राहत मिली है.
प्रमुख महानगरों की कीमतें वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका से कच्चे तेल की मांग में सुस्ती रहने के कारण चालू महीने जुलाई में कच्चे तेल का भाव सीमित दायरे में रहा है.
ये भी पढ़ें-किसानों और उद्योगपतियों की आय को बढ़ावा देगी फ्लिपकार्ट और वालमार्ट
देश के अन्य शहरों में भी गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती दर्ज की गई. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम में महज दो पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल छह पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. डीजल के भाव में मुंबई में सात पैसे जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में गुरुवार को बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 63-64 डॉलर प्रति बैरल के बीच बना हुआ था. चालू महीने जुलाई में अब तक ब्रेंट क्रूड का भाव 67.65 डॉलर से लेकर 61.29 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा है, लेकिन औसत महीने के दौरान औसत भाव को अगर देखें तो यह 64 डॉलर के आसपास ही रहा है.