नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन के विराम के बाद सोमवार को फिर बढ़ोतरी हुई. पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दाम में इजाफा हुआ है.
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में चार-पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, जबकि डीजल का भाव 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है.
इस महीने सात जून से तेल की कीमतों वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद 23 दिनों में 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि हुई जबकि पेट्रोल की कीमत में 21 बार वृद्धि हुई है.
रिकार्ड ऊंचाइयों पर तेल के दाम, एक महीने के अंदर पेट्रोल 9.17 और डीजल 11.23 रुपये हुआ महंगा देश की राजधानी दिल्ली में इस महीने अब तक डीजल के दाम में 11.14 रुपये लीटर इजाफा हुआ है जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल से महंगा डीजल हो गया है.
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी बनी हुई है. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज; आईसीई पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 1.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 40.38 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.
कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक दिन स्थिर रखने के बाद फिर बढ़ा दी हैं.
एसएमएस कर जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोज एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. या फिर आप आईओसी की वेबसाइट (https://www.iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx) पर जाकर भी अपने शहर में अपने शहर के पट्रोल-डीजल दाम देख सकते हैं.
हर दिन 6 बजे तय होती हैं कीमतें
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई रेट लागू हो जाती हैं.
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.
ये भी पढ़ें-सरकार का ध्यान कोरोना को हराने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर: प्रधानमंत्री