मुंबई: शुरुआती कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की बढ़त रही. वहीं निफ्टी भी 9,300 अंक के पार खुला. इस तेजी की प्रमुख वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक तथा इंफोसिस में बढ़त रहना है.
बीएसई सेंसेक्स 31,977.82 अंक के उच्च स्तर पर खुलने के साथ ही सुबह के कारोबार में 632.65 अंक यानी 2.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,959.87 अंक पर चल रहा है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का स्तर 174.20 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,328.60 अंक पर चल रहा है.
ये भी पढ़ें-कारोबार शुरू करने में श्रमिकों और कच्चे माल की आवाजाही मुख्य बाधा: सीआईआई सर्वेक्षण
सेंसेक्स में शामिल बजाज ऑटो इस शुरुआती तेजी से सबसे अधिक लाभ में रहा. उसका शेयर 4 प्रतिशत से अधिक बढ़त लिए रहा. सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे.
पिछले सत्र के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 31,327.22 अंक पर और एनएसई निफ्टी 9,154.40 अंक पर बंद हुआ था.
आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 207.29 करोड़ रुपये की निकासी की.
कच्चे तेल के दाम
इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 24.34 डॉलर प्रति बैरल रहीं.