दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नुवोको विस्टास का शेयर पहले दिन सात प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद - Nuvoco Vistas Shares Closed With A Loss

सीमेंट विनिर्माता नुवोको विस्टास का शेयर अपने पहले कारोबारी सत्र में कमजोर शुरुआत के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुआ. कंपनी का शेयर पहले दिन अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले सात प्रतिशत नुकसान के साथ बंद हुआ है.

शेयर मार्किट
शेयर मार्किट

By

Published : Aug 24, 2021, 12:21 AM IST

नई दिल्ली :सीमेंट विनिर्माता नुवोको विस्टास का शेयर अपने पहले कारोबारी सत्र में कमजोर शुरुआत के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुआ. कंपनी का शेयर पहले दिन अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले सात प्रतिशत नुकसान के साथ बंद हुआ है.

बीएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत ₹471 पर हुई. जबकि कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य ₹570 था. इस तरह बीएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत 17.3 प्रतिशत के नुकसान के साथ हुई. अंत में यह निर्गम मूल्य के मुकाबले 6.78 प्रतिशत के नुकसान के साथ ₹531.3 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से करीब 15 प्रतिशत के नुकसान के साथ ₹485 पर खुला. यह दिन में कारोबार के दौरान ₹550 तक गया. अंत में यह अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले 7.19 प्रतिशत के नुकसान से ₹529 पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें-टाटा स्टील के बाद, एएमएनएस इंडिया की भी आरआईएनएल के लिए बोली लगाने की योजना

इससे पहले इसी महीने निरमा समूह की कंपनी नुवोको विस्टास के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.71 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के ₹5,000 करोड़ के आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए. इसके अलावा ₹3,500 करोड़ की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है.

नए शेयरों से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज के बोझ को कम करने और सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details