नई दिल्ली : शेयर बाजार में तेजी के साथ देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में पिछले कारोबारी सप्ताह में 2,41,177.27 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. इसमें सर्वाधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज रही.
पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,807.93 अंक यानी 3.70 प्रतिशत मजबूत हुआ. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गयी.
आलोच्य सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 60,584.04 करोड़ रुपये उछलकर 8,25,619.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 40,604.13 करोड़ रुपये बढ़कर 12,68,459.17 करोड़ रुपये रहा.
पढ़ें -हैकर ने डोमिनोज के ग्राहकों का डेटा किया लीक, कंपनी ने कहा वित्तीय सूचना सुरक्षित
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 36,233.92 करोड़ रुपये बढ़कर 3,57,966.17 जबकि आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 31,319.99 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,563.06 करोड़ रुपये पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 18,279.85 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,39,871.90 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी का एमकैप 16,983.46 करोड़ रुपये बढ़कर 4,53,863.21 करोड़ रुपये पहुंच गया.
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 16,148.39 करोड़ रुपये बढ़कर 5,77,208.83 और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 10,967.68 करोड़ रुपये बढ़कर 11,39,455.78 करोड़ रुपये रहा. कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 10,055.81 करोड़ रुपये बढ़कर 3,48,414.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इसके उलट, एचयूएल का बाजार पूंजीकरण 3,777.84 करोड़ रुपये घटकर 5,54,667.44 करोड़ रुपये पर आ गया.बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सूची में शीर्ष पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी लि., आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.