दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मुहूर्त कारोबार: सेंसेक्स 295 अंक उछला, निफ्टी 17900 के ऊपर हुआ बंद - Muhurat Trading

दीपावली पर मुहूर्त कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में तेजी दिखी. सेंसेक्स करीब 296 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में ऑटो, उपभोक्ता टिकाऊ सामान, बैंक, तेल और गैस की अगुवाई में सभी सेक्टर के सूचकांक हरे निशान में थे.

मुहूर्त कारोबार
मुहूर्त कारोबार

By

Published : Nov 4, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 12:10 AM IST

मुंबई : हिंदू संवत वर्ष 2078 की शुरुआत के मौके पर निवेशकों ने विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र के दौरान ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स सूचकांक पर्याप्त लाभ के साथ बंद हुआ. फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने बेल बजाकर मुहूर्त कारोबार का शुभारंभ किया.

बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक में पिछले दो सत्रों से जारी गिरावट का रुख पलट गया और यह 295.70 अंक या 0.49 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 60,067.62 पर बंद हुआ.

इसी तरह, व्यापक शेयर आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 87.60 अंक बढ़कर 17,916.80 पर बंद हुआ.

इस विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान प्रमुख रूप से लाभ में रहने वाले शेयरों में एमएंडएम, आईटीसी, बजाज ऑटो, एलएंडटी, कोटक बैंक, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया शामिल थे, जिनके शेयरों में 2.87 प्रतिशत तक की तेजी आई.

इसके विपरीत, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज के शेयरों में 0.43 प्रतिशत तक की गिरावट आई.

बाजार सूत्रों ने कहा कि संवत 2078 के पहले सत्र में निवेशकों ने अपने नये खातों को खोला, जिससे खरीदारी की गतिविधियों में तेजी आई.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती से त्योहार की खुशी और बढ़ गई है.

फेडरल रिजर्व द्वारा नवंबर से प्रति माह 15 अरब डॉलर की परिसंपत्ति खरीद में कटौती करने की घोषणा के बाद भी वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली.

धातु को छोड़कर, बीएसई के सभी सेक्टर सूचकांक लाभ के साथ बंद हुए, जिसमें ऑटो, उपभोक्ता टिकाऊ सामान, पूंजीगत सामान और एफएमसीजी प्रमुख हैं.

पारंपरिक हिंदू कैलेंडर वर्ष, जिसे 'विक्रम संवत' कहा जाता है, की शुरुआत करते हुए घरेलू बाजारों में हर साल दिवाली पर एक घंटे का मुहूर्त कारोबार सत्र आयोजित किया जाता है.

पिछले संवत 2077 में बीएसई सेंसेक्स में 16,133.94 अंक या 36.97 प्रतिशत की तेजी हुई, जबकि निफ्टी 5,048.95 अंक या 39.50 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ.

'दिवाली बालीप्रतिपदा' के मौके पर शुक्रवार (पांच नवंबर) को बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- सैफायर फूड्स ने तय की IPO की कीमत

Last Updated : Nov 5, 2021, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details