दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 806 अंक लुढ़का, सोने में 953 रुपये की तेजी - शेयर मार्केट

30 शेयरों वाला सूचकांक 806.89 अंक या 1.96 प्रतिशत कम होकर 40,363.23 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 251.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,829.40 पर बंद हुआ. कमजोर रुपये, वैश्विक संकेतों से सोना 953 रुपये चढ़ा.

business news, sensex, nifty, bse, nse, stock market, share, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई, शेयर मार्केट, स्टॉक
मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 806 अंक लुढ़का, सोने में 953 रुपये की तेजी

By

Published : Feb 24, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:00 AM IST

मुंबई: चीन में कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ने के बीच वैश्विक बाजारों में बिकवाली से सोमवार को यहां भी शेयर बाजार में गिरावट का रुख दिखा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के अंत तक 800 अंक से अधिक टूट गया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिनभर के कारोबार के बाद 806.89 अंक या 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 40,363.23 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 251.45 अंक या 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 11,829.40 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 6 प्रतिशत से अधिक के नुकसान में था. ओएनजीसी, मारुति टाइटन और एचडीएफसी के शेयर भी नुकसान में थे.

कमजोर रुपये, वैश्विक संकेतों से सोना 953 रुपये चढ़ा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 953 रुपये बढ़कर प्रति 10 ग्राम 44,472 रुपये हो गई.

पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 43,519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

चांदी की कीमत भी 586 रुपये बढ़कर 49,990 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो 49,404 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details