मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होने के कारण देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में दैनिक कारोबार बंद है.
हालांकि शाम के सत्र के दौरान कमोडिटी वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज इंटरनेशनल कमोडिटी के कारोबार के लिए खुला रहेगा.
घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में मंगलवार से पूर्ववत कारोबार चलेगा.
ये भी पढ़ें-सरकार ने मदर डेयरी से टमाटर 55 रुपये या उससे कम कीमत पर बेचने को कहा
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी विधानसभा और लोकसभा की कई सीटों पर उपचुनाव के लिए आज (सोमवार) को मतदान चल रहा है.