दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मार्केट अपडेट: सेंसेक्स और निफ्टी में ऐतिहासिक गिरावट, निवेशकों के 14 लाख करोड़ स्वाहा - सेंसेक्स और निफ्टी निफ्टी में ऐतिहासिक गिरावट

अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगने की आशंका में सेंसेक्स करीब 4,000 अंक टूट गया. यह शेयर बाजार में एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 1,135.20 अंक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 3,935 अंक यानी 13.15 प्रतिशत लुढ़ककर 25,981.24 अंक पर बंद हुआ.

मार्केट अपडेट: सेंसेक्स और निफ्टी निफ्टी में ऐतिहासिक गिरावट, निवेशकों के 14 लाख करोड़ स्वाहा
मार्केट अपडेट: सेंसेक्स और निफ्टी निफ्टी में ऐतिहासिक गिरावट, निवेशकों के 14 लाख करोड़ स्वाहा

By

Published : Mar 23, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 7:49 PM IST

मुंबई: देश के शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस ने सोमवार को कहर बरपाया. कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण शेयर बाजार बुरी तरह टूटा है.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 3,934.72 अंक की एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 1,135.20 अंक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

बीएसई सेंसेक्स 3,934.72 अंक यानी 13.15 प्रतिशत लुढ़ककर 25,981.24 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 1,135.20 अंक यानी 12.98 प्रतिशत गिरकर 7,610.25 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट

शुरुआती कारोबार में लगा लोअर सर्किट

सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में ही शेयर बाजार 10 प्रतिशत से अधिक गिर गए जिसके बाद 45 मिनट के लिए बाजार में कारोबार रोक दिया गया. दुनिया के देशों के साथ आवागमन को पूरी तरह रोक दिये जाने के बाद सोमवार को देश में भी कई राज्यों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई. निवेशकों में इसको लेकर घबराहट बढ़ी है और उन्हें वैश्विक बाजारों में मंदी छाने की आशंका है. शेयर बाजार में शुरुआती काम बंदी के बाद दोबारा 11 बजे कारोबार शुरू हुआ.

डॉलर के मुकाबले और कमजोर हुआ रुपया

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ने का असर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर भी दिखाई दिया. अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में 102 पैसे की जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद रुपया अब तक के सबसे निम्न स्तर 76.22 रुपये प्रति डालर तक नीचे आ गया.

गिरावट वाले शेयर

बीएसई पर सेंसेक्स में शामिल एक्सिस बैंक का शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहा. इसमें 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही. इसके बाद बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईसीआई बैंक, मारुति और एलएंडटी का स्थान रहा.

सेंसेक्स के 30 शेयर

कच्चे तेल के दामों में भी गिरावट देखने को मिली

इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल भाव 5.30 प्रतिशत गिरकर 25.55 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. दुनियाभर में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या तीन लाख के पार पहंच चुकी है. देश में भी इसके अब तक 400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

लॉक डाउन के चलते अधिकतर राज्यों में सर्राफा बाजार बंद

कोरोना वायरस के खतरे के चलते देशभर के अधिकतर राज्यों में आवाजाही पर लगी रोक (लॉक डाउन) से सोमवार को सर्राफा बाजार बंद रहे.

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषणक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार बंद रहे. रुपये में भारी गिरावट के बावजूद हाजिर बाजार के भाव उपलब्ध नहीं रहने से वायदा बाजार में अप्रैल डिलिवरी सोने का भाव 40,330 रुपये प्रति दस ग्राम रहा." अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,493 डॉलर और चांदी भाव 12.58 डॉलर प्रति औंस रहा.

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • यह दूसरी बार था जब इस महीने में ट्रेडिंग निलंबित हो गई. पहले 13 मार्च 2020 को व्यापार 45 मिनट के लिए रोक दिया गया था.
  • एनएसई और बीएसई में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में कारोबार करते हुए बंद हुए. शेयरों में निजी क्षेत्र के ऋणदाता एक्सिस बैंक 27.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 310 रुपये प्रति शेयर जबकि इंडसइंड बैंक 23.9 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 18.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
  • निवेशकों को सोमवार को बाजार से 14 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी.
  • बीएसई सेंसेक्स 46 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. वहीं, जहां एनएसई निफ्टी सोमवार को 47 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ.
    सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट

निवेशकों के डूबे पैसे

  • 06 मार्च 2020 - 3.85 लाख करोड़ रुपये
  • 09 मार्च 2020 - 6.84 लाख करोड़ रुपये
  • 12 मार्च 2020 - 11.27 लाख करोड़ रुपये
  • 16 मार्च 2020 - 7.62 लाख करोड़ रुपये
  • 17 मार्च 2020 - 2.12 लाख करोड़ रुपये
  • 18 मार्च 2020 - 5.98 लाख करोड़ रुपये
  • 23 मार्च 2020 - 14.22 लाख करोड़ रुपये

कोरोना वायरस महामारी की दहशत से एशियाई बाजारों ने गोता लगाया

दुनिया भर में बड़े पैमाने पर आर्थिक प्रोत्साहन देने की खबरों के बावजूद एशियाई बाजार सोमवार को कोरोना वायरस महामारी की दहशत से उबर नहीं सके.

न्यूजीलैंड में चार सप्ताह के लिए बंदी की घोषणा से वहां वेलिंगटन बाजार के सूचकांक में 7.6 प्रतिशत का नुकसान हुआ. हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 4.9 फीसदी, आस्ट्रेलिया का सिडनी 5.6 फीसदी, शंघाई 3.1 फीसदी और ताइवान 3.7 फीसदी गिरा. सिंगापुर में 7.5 फीसदी, जकार्ता में 3.8 फीसदी और सियोल में 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार पांच प्रतिशत गिरे जबकि यूरोप के शेयर बाजार चार प्रतिशत तक गिरावट लिए रहे. हालांकि, जापान का शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 23, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details