दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह में कोयला आयात आठ प्रतिशत बढ़कर 21.21 करोड़ टन - कोल इंडिया लिमिटेड

वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान कोयला एवं कोक आयात करीब 7.89 प्रतिशत बढ़कर 21.21 करोड़ टन पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में यह 19.65 करोड़ टन रहा था.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 7, 2019, 3:34 PM IST

नई दिल्ली : देश का कोयला आयात बीते वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में 7.89 प्रतिशत बढ़कर 21.21 करोड़ टन पर पहुंच गया. एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी. यह रिपोर्ट ऐसे समय आयी है जब सरकार कोल इंडिया के लिये पूर्वनिर्धारित एक अरब टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को कम करने पर विचार कर रही है.

एमजंक्शन सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, "वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान कोयला एवं कोक आयात करीब 7.89 प्रतिशत बढ़कर 21.21 करोड़ टन पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में यह 19.65 करोड़ टन रहा था."

रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी महीने में कोयला आयात 1.83 करोड़ टन रहा. जनवरी में यह 2.11 करोड़ टन रहा था. एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय वर्मा ने कहा, "कोकिंग कोल आयात में फरवरी महीने में मामूली गिरावट देखने को मिली. इसका मुख्य कारण अधिक कीमतें तथा भारतीय इस्पात क्षेत्र में सुस्ती है. रीयल एस्टेट और वाहन क्षेत्र में इस्पात की खपत कम रही जिसका असर उत्पादन पर देखने को मिला."

फरवरी महीने के दौरान गैर-कोकिंग कोयला आयात जनवरी के 1.45 करोड़ टन की तुलना में 1.38 करोड़ टन रहा. कोकिंग कोयला आयात इस दौरान जनवरी के 33.20 लाख टन की तुलना में 29.30 लाख टन रहा. धातुकर्म कोयला आयात इस दौरान 2.60 लाख टन रहा.
ये भी पढ़ें : जनवरी, फरवरी 2019 के दौरान चाय निर्यात घटा, मूल्य के लिहाज से बढ़…

ABOUT THE AUTHOR

...view details