मुंबई: बैंकिंग एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली जिसके कारण कारोबार में सेंसेक्स ने 254.55 अंको या 0.68% प्रतिशत के उछाल के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ. इसने 37,406.26 का निचला और 37,807.55 का उच्च स्तर मारा.
एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 77.20 अंक या 0.70% प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ.
नरम घरेलू संकेतों के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार भारी उथल-पुथल में रहे. शुरुआती कारोबार में बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में करीब 400 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
ये भी पढ़ें -डॉलर में मजबूती से 'खुश' नहीं हूं: ट्रंप
रेपो रेट में कटौती का असर बाजार में आज फिर से देखने को मिला ऑटो सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिली तो वहीं बैंकिंग सेक्टर्स भी औसत खुश ही नजर आए.
सेंसेक्स पैक में सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में यस बैंक, आयशर मोटर्स,सिपला,आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.