नई दिल्ली : ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में आईसीआईसीआई बैंक और मोबीक्विक ने सोमवार को एक साइबर-बीमा की पेशकश की. इसके तहत वह ग्राहकों को 99 रुपये प्रतिमाह में 50,000 रुपये तक का साइबर बीमा उपलब्ध कराएंगी.
आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड, मोबीक्विक मिलकर उपलब्ध कराएंगी 50,000 रुपये तक का साइबर-बीमा - मोबीक्विक
इस बीमा के तहत लोगों को मोबाइल वालेट, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड, बैंक खातों या ऑनलाइन लेनदेन के दौरान होने वाली धोखाधड़ी पर बीमा सुरक्षा कवर मिलेगा.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस संबंध में साधारण बीमा क्षेत्र की कंपनी आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड और डिजिटल भुगतान मंच मोबीक्विक ने साझेदारी की. इस बीमा के तहत लोगों को मोबाइल वालेट, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड, बैंक खातों या ऑनलाइन लेनदेन के दौरान होने वाली धोखाधड़ी पर बीमा सुरक्षा कवर मिलेगा.
विज्ञप्ति के अनुसार मोबीक्विक के उपयोक्ता 50,000 रुपये की बीमित राशि वाला 'वाणिज्यिक साइबर बीमा' केवल 99 रुपये प्रति माह पर ले सकते हैं.
(भाषा)
पढ़ें : साप्ताहिक समीक्षा: शेयर बाजार में रही जोरदार तेजी, 38000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्…