दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग में बिका 100 किलो सोना और चांदी 600 किलो

आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि पिछले साल की मुहूर्त ट्रेडिंग के मुकाबले साने और चांदी में हालांकि काफी उंचे भाव पर सौदे हुए लेकिन बीते कारोबारी सत्र में धनतेरस पर सोने का जो भाव था उससे कम भाव पर सौदे हुए, जबकि चांदी में उंचे भाव पर सौदे हुए.

आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग में बिका 100 किलो सोना और चांदी 600 किलो

By

Published : Oct 28, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 3:23 PM IST

मुंबई: नये साल के आगाज पर सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा आयोजित करीब आधे घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग दौरान देशभर में 100 किलो सोना बिका, जबकि चांदी की बिक्री 600 किलो रही. पिछले सत्र के मुकाबले सोने में सुस्ती रही जबकि चांदी में तेजी के साथ कारोबार हुआ. गौरतलब है कि इस बार धनतेरस पर देशभर में 30 टन सोने की लिवाली रही.

आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि पिछले साल की मुहूर्त ट्रेडिंग के मुकाबले साने और चांदी में हालांकि काफी उंचे भाव पर सौदे हुए लेकिन बीते कारोबारी सत्र में धनतेरस पर सोने का जो भाव था उससे कम भाव पर सौदे हुए, जबकि चांदी में उंचे भाव पर सौदे हुए.

ये भी पढ़ें-ई-सिगरेट पर लगी रोक हटाने के लिये व्यापारियों ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 24 कैरट का सोना 38,666 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका जबकि धनतेरस पर 25 नवंबर को 24 कैरट सोने का भाव 38,725 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी में 46,751 रुपये प्रति किलो पर सौदे हुए जबकि धनतेरस पर चांदी का भाव 46,775 रुपये प्रति किलो था.

वहीं, 22 कैरट शुद्धता का सोना 38,511 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका जबकि धनतेरस के दिन 22 कैरट सोने का दाम 38,570 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

मुहूर्त ट्रेडिंग 11.56 में शुरू हुई और 12.28 बजे तक चली. इस दौरान मुंबई के झावेरी बाजार स्थित आईबीजेए के दफ्तर में एसोसिएशन के सदस्य मुहूर्त सौदे के लिए जुटे थे.

मेहता ने बताया, "इस आधे घंटे कारोबार के दौरान 100 किलो सोना बिका जबकि 600 किलो चांदी के सौदे हुए."

मेहता ने इससे पहले धनतेरस पर देशभर में 30 टन सोना बिकने का अनुमान जारी किया था.

दिवाली के अगले दिन हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है जब कारोबारी नए साल की अपनी नई खाता-बही की शुरूआत करते हैं. दिवाली के बाद बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण सोमवार को देश के शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है. गुजरात और मध्यप्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में नये साल के पहले दिन होने के कारण छुट्टियां मनाई जा रही है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details