दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

होंडा केवल ईयू की फैक्टरी बंद करेगी - यूरोपीयन यूनियन

लंदन : जापान की कार निर्माता होंडा ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह केवल यूरोपीयन यूनियन (ईयू) स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र का बंद करेगी, जिसमें 3,500 लोग काम करते हैं. सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया कि होंडा ने स्वीडन स्थित अपने संयंत्र से 30 लाख से अधिक कारों का निर्माण किया है, जिसकी शुरुआत तीन दशक पहले हुई थी.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Feb 19, 2019, 9:31 PM IST

इस फैक्टरी में फिलहाल होंडा सिविक का निर्माण होता है और इसकी क्षमता सालाना 1,50,000 कारों के निर्माण की है.

होंडा ने मंगलवार को इस फैक्टरी को बंद करने के योजना की घोषणा की, जिसके तहत इसे 2021 तक बंद कर दिया जाएगा. स्वीडन की फैक्ट्री में निर्मित वाहनों का 70 से अधिक देशों को निर्यात किया जाता था.

इस पुर्नगठन में होंडा का तुर्की का परिचालन भी शामिल है, जहां सालाना 38,000 सिविक कारों का उत्पादन किया जाता है. 2021 में इसे बंद कर दिया जाएगा.

होंडा मोटर यूरोप के अध्यक्ष काटसुसी इनोयो ने एक बयान में कहा, "हमारे उद्योग को प्रभावित करनेवाले अभूतपूर्व परिवर्तनों को देखते हुए, यह हमारे लिए जरूरी है कि हम अपनी विद्युतीकरण रणनीति में तेजी लाएं और अपने वैश्विक परिचालन का पुर्नगठन करें."

इस बयान में हालांकि ब्रेक्सिट का उल्लेख नहीं किया गया है। ब्रिटेन 29 मार्च से ईयू से अलग होने वाला है.
(आईएएनएस)
पढे़ं : तेल का दाम बढ़ने से 2018-19 में दोगुना हो सकता है आयात बिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details