मंबई: रुपये में लगातार गिरावट से बैंकिंग के शेयरों में तथा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल से तेल और गैस शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली. जिसके कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ.
बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स में 642.22 यानी 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,481.09 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, एनएसई निफ्टी 185.90 अंक यानी 1.69 प्रतिशत गिरावट के साथ 10,817.60 अंक पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें-रिजर्व बैंक ने बीबीपीएस के जरिये बार-बार किए जाने वाले सभी बिलों के भुगतान की अनुमति दी
सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 261.68 गिर कर 37,123.31 पर बंद हुआ.
जबकि निफ्टी 72.40 प्वाइंट गिर कर 11,003.50 पर बंद हुआ.
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी शुरूआती कारोबार में गिरावट में रहे.
तेजी वाले शेयर
- गेल - 132.10 (+1.85%)
- टाईटन - 1,159.75 (+0.98%)
- हिन्दुस्तान यूनीलीवर - 1,834.00 (+0.97%)
- एसियन पेंट - 1,532.00 (+0.70%)
- इंफोसिस - 832.35 (+0.56%)
गिरावट वाले शेयर
- हीरोमोटोकार्प - 2,567.60 (-6.25%)
- टाटा मोटर्स - 122.20 (-4.98%)
- टाटा स्टील - 343.30 (-4.93%)
- एक्सिस बैंक - 639.50 (-4.68%)
- मारुति - 6,116.30 (-4.62%)