नई दिल्ली : बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में तेजी (Rise in international prices of precious metals) के अनुरूप राजधानी में सोना 154 रुपये मजबूत हुआ जबकि चांदी में भी 352 रुपये की तेजी आई है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,815 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 352 रुपये की तेजी के साथ 60,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,373 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,816 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.92 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
यह भी पढ़ें- सेंसेक्स 367 अंक चढ़कर फिर 60,000 अंक के पार, निफ्टी ने लांघा 17,900 अंक का स्तर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बुधवार को सोने का भाव मजबूत होकर 1,816 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती आई.