नई दिल्ली: रुपया मजबूत होने तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 766 रुपये गिरकर 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
सोने की कीमतों में कमजोरी को देखते हुए चांदी की कीमत भी 1,148 रुपये की हानि के साथ 47,932 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. बुधवार को यह भाव 49,080 रुपये रहा था। सोना बुधवार को 41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज परामर्श प्रमुख (पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि अमेरिका और ईरान के गंभीर सैन्य टकराव की स्थिति से एक कदम पीछे हटने के बाद सोने में गिरावट रही और निवेशकों ने वैश्विक शेयर जैसे जोखिम वाली आस्तियों में निवेश किया.