दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोने में 766 रुपये और चांदी में 1,148 रुपये की गिरावट - कारोबार न्यूज

सोने की कीमतों में कमजोरी को देखते हुए चांदी की कीमत भी 1,148 रुपये की हानि के साथ 47,932 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. बुधवार को यह भाव 49,080 रुपये रहा था। सोना बुधवार को 41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

business news, gold price, gold price today, Gold prices plummet , कारोबार न्यूज, सोने की कीमतें
सोने में 766 रुपये और चांदी में 1,148 रुपये की गिरावट

By

Published : Jan 9, 2020, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: रुपया मजबूत होने तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 766 रुपये गिरकर 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

सोने की कीमतों में कमजोरी को देखते हुए चांदी की कीमत भी 1,148 रुपये की हानि के साथ 47,932 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. बुधवार को यह भाव 49,080 रुपये रहा था। सोना बुधवार को 41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज परामर्श प्रमुख (पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि अमेरिका और ईरान के गंभीर सैन्य टकराव की स्थिति से एक कदम पीछे हटने के बाद सोने में गिरावट रही और निवेशकों ने वैश्विक शेयर जैसे जोखिम वाली आस्तियों में निवेश किया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी का रुख रहा और कारोबार के दौरान इनके भाव क्रमश: 1,546 डॉलर प्रति औंस और 17.93 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.

उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में कमजोरी और रुपये के मजबूत होने से घरेलू सोने की कीमतें प्रभावित हुई. बाजार की करीबी निगाह शादी विवाह के मौसम की खुदरा मांग पर रहेगी."

अमेरिका और ईरान द्वारा युद्ध की भाषा पर कुछ विराम लगने के बाद वैश्विक बाजारों में स्थिरता लौटी और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 71.48 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें:मलेशिया से रिफाइंड पाम तेल आयात पर लगी रोक, घरेलू उद्योग को होगा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details