मुंबई: विदेशी बाजारों से मिले तेजी के रुझानों सोमवार को घरेलू वायदा एवं हाजिर बाजार में सोने का भाव रिकॉर्ड उंचाई पर चला गया और चांदी की भी चमक बढ़ गई. हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते सोने का भाव रिकॉर्ड उंचाई से थोड़ा फिसला, फिर भी पिछले सत्र के मुकाबले महंगी धातुओं में तेजी बनी हुई थी.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव करीब एक महीने से ज्यादा समय के उंचे स्तर पर चला गया है, जबकि पांच जून के बाद पीली धातु 100 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा महंगी हो गई है.
कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि विदेशों में कोरोना महामारी का प्रकोप दोबारा गहराने से बनी अनिश्चितता के माहौल में बुलियन में तेजी बनी हुई है.
भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने (999 शुद्धता) का भाव रिकॉर्ड 48150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया. हालांकि बाद में रिकॉर्ड उंचाई थोड़ा फिसलने के बावजूद पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब 500 रुपये की तेजी के साथ 48026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था. चांदी का भाव भी 49261 रुपये प्रति किलो की उंचाई को छूने के बाद पिछले सत्र से 400 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 48528 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ था.
ईटीवी भारत से बात करते हुए गोल्ड कमोडिटी एक्सपर्ट सतीश अग्रवाल ने कहा, "कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि सोने की कीमतों में वर्तमान वृद्धि का मुख्य कारण है. इसके अलावा, वैश्विक मंदी, भारत-चीन तनाव, यूएस-चीन संबंधों में अस्थिरता, कम ब्याज दर भी असर डाल रहे हैं. जब तक हमें वैक्सीन नही मिलती है, तब तक कीमतें बढ़ती रहेंगी. हम वैक्सीन की उम्मीद कर रहे हैं, हो सकता है कि एक और साल में, कीमतें 60,000 रुपये तक चली जाएंगी."
उन्होंने कहा, "यदि वैक्सीन आती है, तो मंदी कम हो जाएगी, ब्याज दरें बढ़ जाएंगी, बाजारों में स्थिरता आएगी, बहुत सारी चीजें घटित होंगी. वैक्सीन के साथ, सोने की कीमत निश्चित रूप से कम हो जाएगी. जब तक हमें वैक्सीन नहीं मिलती, यह ऊपर जाएगा. यदि हमें टीका मिलता है, तो कीमतें 45 हजार से नीचे आ सकती हैं."
सोने और चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) से मिले हैं. आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि विदेशी बाजारों में सोने में आई तेजी से घरेलू सर्राफा बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी आई. उन्होंने बताया कि बाद में मुनाफावसूली के चलते सोने का भाव रिकॉर्ड उंचाई से नीचे आ गया. हालांकि वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड 48289 रुपये के स्तर को छूने के बाद फिसलकर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा था.