दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोना ₹347 भागा, चांदी में ₹606 की तेजी

मंगलवार को सोना 48,411 के भाव पर बंद हुआ था. चांदी भी लिवाली के समर्थन से 606 रुपये चढ़ कर 65,814 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी.

सोना ₹347 भागा, चांदी में ₹606 की तेजी
सोना ₹347 भागा, चांदी में ₹606 की तेजी

By

Published : Jan 20, 2021, 7:22 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन तेजी पर रहा. बुधवार को यह 347 रुपये की मजबूती के साथ 48,758 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के अनुसार वैश्विक बाजार में तेजी का असर स्थानीय बाजार में भी दिखा.

मंगलवार को सोना 48,411 के भाव पर बंद हुआ था. चांदी भी लिवाली के समर्थन से 606 रुपये चढ़ कर 65,814 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी.

पिछला बंद भाव 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम का था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही तेजी के साथ क्रमश: 1,854 डॉलर प्रति औंस और 25.28 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) विनीत दमानी का कहना है कि अमेरिका की मनोनीत वित्त मंत्री जेनेट एलेन कोरोना वायरस महामारी से पैदा हालात से निपटने के लिए बड़ा वित्तीय पैकेज चाहती हैं. इसे देखते हुए वैश्विक बाजार में सेाना मजबूत हुआ है.

ये भी पढ़ें :वैश्विक तेजी के बीच रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details