मुंबई:अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फिर सोने और चांदी में सोमवार को जोरदार तेजी आई. विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोना 39,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ते हुए एक बार फिर नई उंचाई पर चला गया है.
चांदी के भाव में भी तकरीबन डेढ़ फीसदी की तेजी आई है. देश के सबसे बड़े वायदा बाजार प्लेटफॉर्म मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोमवार को सुबह सोने के अक्टूबर अनुबंध में 525 रुपये यानी 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 39,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 39,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
वहीं, चांदी के सितंबर महीने के अनुबंध में 659 रुपये यानी 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 45,261 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 45,278 रुपये प्रति किलो तक उछला.
ये भी पढ़ें -एफपीआई से ऊंचे कर अधिभार हटाने के बाद, बाजारों में दिखी तेजी