दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चेयरमैन के लापता होने की खबर से एक साल के न्यूनतम स्तर पर कॉफी डे का शेयर - ccd

सीसीडी का शेयर बंबई शेयर बाजार में 19.99 प्रतिशत टूटकर 154.05 रुपये पर आ गया. यह न केवल 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है बल्कि एक दिन की गिरावट की सीमा को छू गया.

चेयरमैन के लापता होने की खबर से एक साल के न्यूनतम स्तर पर कॉफी डे का शेयर

By

Published : Jul 30, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 6:24 PM IST

नई दिल्ली: कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. (सीसीडी) का शेयर मंगलवार को 20 प्रतिशत लुढ़क गया. इससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 813 करोड़ रुपये की गिरावट आयी. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर से शेयर टूटा है.

सीसीडी का शेयर बंबई शेयर बाजार में 19.99 प्रतिशत टूटकर 154.05 रुपये पर आ गया. यह न केवल 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है बल्कि एक दिन की गिरावट की सीमा को छू गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में शेयर 20 प्रतिशत गिरावट की सर्किट ब्रेकर की सीमा पर पहुंचने के साथ एक साल के न्यूनतम स्तर 153.40 रुपये प्रति इकाई पर आ गया.

कॉफी डे का शेयर

ये भी पढ़ें-भारत का कॉफी किंग लापता, जानिए वीजी सिद्धार्थ की कहानी

शेयर की कीमत में गिरावट से कंपनी का बाजार पूंजीकरण 812.67 करोड़ रुपये घटकर 3,254.33 करोड़ रुपये पर आ गया.

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, "कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वी जी सिद्धार्थ सोमवार की शाम से कुछ पता नहीं है. हम उनका पता लगाने के लिये संबंधित प्राधिकरणों की मदद ले रहे हैं."

इसमें कहा गया है, "कंपनी का प्रबंधन पेशेवेर तरीके से है और योग्य नेतृत्व इसकी अगुवाई कर रहा है."

कॉफी डे एंटरप्राइजेज में निवेश बरकरार रखेगी केकेआर
वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी केकेआर ने कहा कि कॉफी डे एंटरप्राइजेज के संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ के लापता होने से उसे गहरा दुख पहुंचा है. सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. कॉफी डे एंटरप्राइजेज, कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ब्रांड नाम से कॉफी रेस्तरां चलाने वाली कंपनी है.

केकेआर ने कहा कि कंपनी में उसके पास करीब 6 प्रतिशत हिस्सेदारी है , जिसे वह बरकरार रखेगी. पहले यह हिस्सेदारी 10.3 प्रतिशत थी. केकेआर ने कहा, "हाल में हुए घटनाक्रमों से हम बहुत दुखी हैं और हमारी हमदर्दी इस समय उनके परिवार के साथ है. हम वी जी सिद्धार्थ पर भरोसा करते हैं और इसीलिए 9 साल पहले कंपनी में निवेश किया था."

एचडीएफसी का भी कोई बकाया नहीं
एचडीएफसी ने कहा है कि सिद्धार्थ से जुड़ी किसी भी कंपनी पर उसका कोई कर्ज नही हैं. एचडीएफसी के प्रवक्ता ने कहा, "एचडीएफसी ने तांगलिन डेवलपमेंट्स (सीसीडी) को बंगलूरू में उसकी ग्लोबल विलेज प्रौद्योगिकी पार्क परियोजना के लिए लीज किराया डिस्काउंट के आधार पर कर्ज दिया था. पूरे कर्ज का भुगतान जनवरी 2019 में कर दिया गया है और आज की तारीख में कॉपी डे एंटरप्राइजेज समूह पर हमारा कोई कर्ज नहीं है.

Last Updated : Jul 30, 2019, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details