दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विश्व बैंक ने रोका डूइंग बिजनेस रिपोर्ट का प्रकाशन - विश्व बैंक

विश्व बैंक ने एक बयान में कहा, "क्रमश: अक्टूबर 2017 और 2019 में प्रकाशित डूइंग बिजनस रिपोर्ट 2018 और डूइंग बिजनस रिपोर्ट 2019 के डेटा में बदलाव के संबंध में कई अनियमितताएं सामने आई हैं. ये बदलाव डूइंग बिजनस के तरीके के साथ साम्य नहीं थे."

विश्व बैंक ने रोका डूइंग बिजनेस रिपोर्ट का प्रकाशन
विश्व बैंक ने रोका डूइंग बिजनेस रिपोर्ट का प्रकाशन

By

Published : Aug 28, 2020, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: विश्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी कारोबार सुगमता के बारे में जारी होने वाली 'डूइंग बिजनस रिपोर्ट' के प्रकाशन को स्थगित रखने का फैसला किया है. यह फैसला पिछली कुछ रिपोर्टों में डेटा में बदलाव में हुई कई अनियमितताओं के बाद लिया गया है.

विश्व बैंक ने एक बयान में कहा, "क्रमश: अक्टूबर 2017 और 2019 में प्रकाशित डूइंग बिजनस रिपोर्ट 2018 और डूइंग बिजनस रिपोर्ट 2019 के डेटा में बदलाव के संबंध में कई अनियमितताएं सामने आई हैं. ये बदलाव डूइंग बिजनस के तरीके के साथ साम्य नहीं थे."

उसने कहा कि इन बदलावों से जो देश सर्वाधिक प्रभावित हुए थे, उनके प्राधिकरणों ने विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों के बोर्ड को इससे अवगत कराया. चूंकि हम अभी अपना आकलन करेंगे, इसलिये हमने डूइंग बिजनस रिपोर्ट के प्रकाशन को रोकने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें:माइक्रोसॉफ्ट और वॉलमार्ट साथ मिलकर खरीदेंगे टिकटॉक!

उल्लेखनीय है कि भारत कारोबार सुगमता रिपोर्ट 2020 में 14 स्थानों की छलांग लगाकर 63वें पायदान पर पहुंच गया है. भारत ने पिछले पांच वर्ष (2014- 2019) में 79 स्थानों की छलांग लगायी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details