दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारतीय सीमा शुल्क अब कारोबार सुगमता, व्यापार में सहयोग के लिए काम कर रहा है : सीतारमण

अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस पर अपने संदेश में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जन-केंद्रित रवैये से विभाग के कामकाज में बदलाव की प्रक्रिया और मजबूत होगी.

By

Published : Jan 27, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:36 PM IST

भारतीय सीमा शुल्क अब कारोबार सुगमता, व्यापार में सहयोग के लिए काम कर रहा है : सीतारमण
भारतीय सीमा शुल्क अब कारोबार सुगमता, व्यापार में सहयोग के लिए काम कर रहा है : सीतारमण

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारतीय सीमा शुल्क का कामकाज आज कारोबार सुगमता तथा व्यापार में मदद की ओर स्थानांतरित हो गया है.

अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस (28 जनवरी) पर अपने संदेश में वित्त मंत्री ने कहा कि सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जन-केंद्रित रवैये से विभाग के कामकाज में बदलाव की प्रक्रिया और मजबूत होगी.

उन्होंने कहा, 'भारतीय सीमा शुल्क विभाग के कामकाज के तरीके में व्यापक बदलाव हुआ है. आज विभाग कारोबार सुगमता तथा व्यापार में सहयोग दे रहा है. जन-केंद्रित रुख से यह प्रक्रिया और मजबूत होगी.'

ये भी पढ़ें :आईएमएफ ने कहा भारत के नए कृषि कानूनों में किसानों की आय बढ़ाने की क्षमता

उन्होंने कहा कि विश्व सीमा शुल्क संगठन ने इस साल के लिए 'सीमा शुल्क से पुनरोद्धार, नवीकरण और सतत आपूर्ति श्रृंखला की जुझारू क्षमता में मदद' की थीम चुनी है, जो आज की स्थिति के मुताबिक है.

सीतारमण ने कहा कि सुरक्षित आपूर्ति श्रृंखला हमारी वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है.

वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संदेश में कहा, 'अब जबकि हम महामारी से उबर रहे हैं, हमारी सीमाओं की सुरक्षा की दृद्धि से सीमा शुल्क विभाग की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है.'

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details