दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

साल 2008 की मंदी के बाद यूएस फेडरल रिजर्व ने पहली बार घटाई ब्याज दरें, गिरे शेयर बाजार - Depression

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में फिर किसी गिरावट की आशंका से बचने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है. साल 2008 की मंदी के बाद अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने पहली बार ऐस किया है.

साल 2008 की मंदी के बाद यूएस फेडरल रिजर्व ने पहली बार घटाई ब्याज दरें, गिरे शेयर बाजार

By

Published : Aug 1, 2019, 2:16 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 2:59 PM IST

न्यूयॉर्क: फेडरल रिजर्व के एक दशक से भी अधिक समय बाद मुख्य ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में फिर किसी गिरावट की आशंका से बचने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है. साल 2008 की मंदी के बाद अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने पहली बार ऐस किया है.

ये भी पढ़ें-मंदी का असर: नहीं बिक रहे मारुति की कार और बजाज के बाइक, बिक्री में आयी गिरावट

फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क दरों में करीब चौथाई फीसदी की कटौती कर दी है. फेड की इस घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और सोने की कीमत में गिरावट आ गई. कच्चा तेल 1.06 डॉलर प्रति बैरल घटकर 63.99 डॉलर पर पहुंच गया. अमेरिका में अक्टूबर के लिए गोल्ड फ्यूचर का निपटान 0.4 फीसदी घटकर 1,431.80 डॉलर प्रति औंस हुआ है.

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जीरोम पावेल ने आगे की रणनीति के बारे में मिला-जुला संकेत दिया तो बाजार की गिरावट तेज हो गयी.

Last Updated : Aug 1, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details