नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है और चुनाव प्रचार की गहमागहमी शुरू हो चुकी है. इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें देश में बेरोजगारी को सबसे बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.
प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 76 फीसदी वयस्क मानते हैं कि बेरोजगारी बड़ी समस्या है और इसमें पिछले पांच साल में कोई खास बदलाव नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-भारतीय कॉफी की पांच किस्मों को मिला जीआई टैग
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2018 में अनुमानित 3.5 फीसदी बेरोजगारी दर के बावजूद 1.86 करोड़ भारतीयों के पास नौकरियां नहीं है और 39.37 करोड़ लोगों के रोजगार की दशा खराब थी और उन पर विस्थापन का खतरा बना हुआ था. यह आकलन अंतर्राष्ट्रीय श्रम कार्यालय का है.