दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टाटा, जीआईसी, एसएसजी कैपिटल जीएमआर के हवाई अड्डा कारोबार में 8,000 करोड़ का निवेश करेंगी - एसएससी

इस सौदे के बाद, जीएमआर एयरपोर्ट में जीएमआर इंफ्रा और उसकी अनुषंगी कंपनियों की हिस्सेदारी करीब 54 प्रतिशत रह जाएगी. कर्मचारी कल्याण न्यास की 2 प्रतिशत, टाटा समूह के पास करीब 20 प्रतिशत, जीआईसी की करीब 15 प्रतिशत और एसएसजी की करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 27, 2019, 3:00 PM IST

नई दिल्ली : जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह , सिंगापुर की सरकारी संपत्ति कोष जीआईसी की एक सहयोगी और एसएसजी कैपिटल मैनेजमेंट कंपनी के हवाई अड्डा कारोबार में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी.

इस सौदे के बाद, जीएमआर एयरपोर्ट में जीएमआर इंफ्रा और उसकी अनुषंगी कंपनियों की हिस्सेदारी करीब 54 प्रतिशत रह जाएगी. कर्मचारी कल्याण न्यास की 2 प्रतिशत, टाटा समूह के पास करीब 20 प्रतिशत, जीआईसी की करीब 15 प्रतिशत और एसएसजी की करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

इसके लेनदेन के तहत, जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर का इरादा मौजूदा निजी इक्विटी निवेशकों को भी बाहर निकालने का है, जिनकी जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड में 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है. जीएमआर इंफ्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने निवेशकों (टाटा समूह, जीआईसी और एसएसजी कैपिटल) के साथ बाध्यकारी शर्त समझौते पर हस्ताक्षर किए है. जिसके तहत निवेशक जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.

आठ हजार करोड़ रुपये की राशि में जीएमआर एयरपोर्ट्स में 1,000 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश शामिल होगा. इसके अलावा जीएमआर इंफ्रा और उसकी अनुषंगी कंपनियों से जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयर खरीदने के लिए रखे गए 7,000 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : लक्ष्मी मित्तल ने छोटे भाई प्रमोद को एसटीसी का बकाया चुकाने में मदद की

ABOUT THE AUTHOR

...view details