कोलकाता: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय पर सांख्यिकी स्थायी समिति के चेयरमैन प्रणव सेन ने बुधवार को कहा कि सरकार को अर्थव्यवस्था में फिर जान फूंकने के लिए प्रोत्साहन पैकेज अगले तीन साल तक जारी रखना चाहिए. इसे सिर्फ एक बार देकर खत्म नहीं कर देना चाहिए.
भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक वेबिनार में उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में अभी जो सुधार दिख रहा है वह असल में दब गयी मांग के दोबारा उभरने के चलते है.
सेन ने कहा, "अभी इस दौरान अर्थव्यवस्था में जो सुधार दिख रहा है वह काफी समय से दबी हुई मांग के चलते है और यह बाजार में आ रही है. इस वजह से आर्थिक गतिविधियों में कुछ हद तक वृद्धि दिख रही है."