दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एसबीआई ने बचत खातों की जमा राशि पर ब्याज दर घटाई - State Bank of India

बैंक ने एक बयान में कहा कि संशोधित दरें 10 अक्टूबर से प्रभावी होंगी. बैंक ने इस साल एमसीएलआर में यह छठी कटौती की है. यह कटौती रेपो दर से जुड़े ऋण पर प्रभावी नहीं होगी.

भारतीय स्टेट बैंक ने एमसीएलआर में की 0.10 प्रतिशत की कटौती

By

Published : Oct 9, 2019, 12:06 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के बचत खाते में जमा रकम पर ब्याज की दरों में कटौती की है. बैंक ने बचत खाते में एक लाख रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर 3.50 फीसदी से घटाकर 3.25 फीसदी कर दी है.

बचत खाते पर संशोधित ब्याज दरें एक नवंबर, 2019 से लागू हो जाएंगी. इसके साथ ही बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर भी जमा दरों में 0.10 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी तक की कटौती की है.

ये भी पढ़ें-मारुति ने लगातार 8वें महीने घटाया उत्‍पादन, देखें आकड़ें

एसबीआई ने एक बयान में कहा कि एक साल से दो साल तक की मैच्योरिटी वाली रिटेल एफडी पर जमा दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की गई है. यह अब 6.50 फीसदी से घटकर 6.40 फीसदी रह गई है. इसकी नई दरें 10 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी. एसबीआई में दो करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट रिटेल एफडी मानी जाती है.

इस दौरान एसबीआई के शेयर 5.85 रुपये बढ़कर (2.35 फीसदी) 254.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान एमसीएलआर में की गई यह छठी कटौती है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो दर को 25 आधार अंक कम किए जाने के कुछ दिनों बाद ही यह फैसला आया है.

Last Updated : Oct 9, 2019, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details