दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एसबीआई ने सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में कटौती की - सावधि जमा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मई में दूसरी बार सावधि जमा की ब्याज दरों में कमी की है. इससे पहले 12 मई को बैंक ने अपनी जमा दरों में कमी की थी. नई ब्याज दरें बुधवार से प्रभावी हैं और ये सभी ताजा जमाओं और जमाओं की परिपक्वता के बाद नवीनीकरण पर लागू होंगी.

एसबीआई ने सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में कटौती की
एसबीआई ने सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में कटौती की

By

Published : May 28, 2020, 4:53 PM IST

मुंबई: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने खुदरा (दो करोड़ रुपये से कम की) सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.40 प्रतिशत तक कटौती की है. यह कटौती सभी अवधि की एफडी के लिए की गई है. बैंक ने थोक जमाओं (दो करोड़ रुपये और उससे अधिक) पर भी ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत तक की कमी की है.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मई में दूसरी बार सावधि जमा की ब्याज दरों में कमी की है. इससे पहले 12 मई को बैंक ने अपनी जमा दरों में कमी की थी. नई ब्याज दरें बुधवार से प्रभावी हैं और ये सभी ताजा जमाओं और जमाओं की परिपक्वता के बाद नवीनीकरण पर लागू होंगी.

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार सात से 45 दिन की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर ब्याज दर 2.90 प्रतिशत है, जो पहले 3.30 प्रतिशत थी.

इसी तरह 180 से 210 दिन के बीच की अवधि वाली जमाओं पर ब्याज दर को 4.80 प्रतिशत से घटाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया गया है. एक साल से अधिक और दो साल से कम की अवधि की परिपक्वता वाली एफडी पर अब 5.50 प्रतिशत की जगह 5.10 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें:आरबीआई बॉन्ड को वापस लेना नागरिकों के लिए झटका: चिदंबरम

वेबसाइट के मुताबिक पांच साल से 10 साल तक की अवधि की जमाओं पर ब्याज दर 5.70 प्रतिशत की जगह 5.40 प्रतिशत होगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सभी अवधि की खुदरा सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में 0.4 प्रतिशत तक कटौती की गई है.

एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने हाल में कहा था कि वर्तमान परिदृश्य में ब्याज दरों में कटौती होगी. उन्होंने कहा था कि ब्याज दरों में कमी कर्ज लेने वालों और जमाकर्ताओं दोनों के लिए होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details