दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति नरम पड़कर 6.58 प्रतिशत रही - सीपीआई

खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में धीमी पड़कर 6.58 प्रतिशत पर आ गयी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी 2020 में 7.59 प्रतिशत थी.

business news, cpi, consumer price index, inflation, nso, कारोबार न्यूज, सीपीआई, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
खुदरा मुद्रास्फीति दर फरवरी में घटकर 6.58 प्रतिशत रही

By

Published : Mar 12, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 6:33 PM IST

नई दिल्ली: खाद्य कीमतों में नरमी के चलते खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में धीमी पड़कर 6.58 प्रतिशत पर आ गयी. सरकार ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को आंकड़े जारी किए.

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी 2020 में 7.59 प्रतिशत थी. जबकि फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 2.57 प्रतिशत था.

फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति नरम पड़कर 6.58 प्रतिशत रही

ये भी पढ़ें-जनवरी में औद्योगिक उत्पादन 2.0 फीसदी बढ़ा

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2020 में खाद्य क्षेत्र की महंगाई घटकर 10.81 प्रतिशत रही जो जनवरी में 13.63 प्रतिशत थी.

रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को तय करने में खुदरा मुद्रास्फीति एक अहम कारक होता है. सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति चार प्रतिशत से नीचे रखने का लक्ष्य दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 12, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details