दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में आर्थिक भरपाई उम्मीद से बेहतर, एडीबी का संकुचन अनुमान आठ प्रतिशत - आर्थिक भरपाई

भारतीय अर्थव्यवस्था में आर्थिक भरपाई उम्मीद से बेहतर रहेगी. एशियाई विकास बैंक ने अनुमान लगाया है कि 2020-21 के दौरान आठ प्रतिशत संकुचन देखने को मिल सकता है. इससे पहले संकुचन के नौ प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था.

recovery in indian economy
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 10, 2020, 6:25 PM IST

नई दिल्ली: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने गुरुवार को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने अनुमानों को संशोधित करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान आठ प्रतिशत संकुचन देखने को मिल सकता है, जबकि पहले इसके नौ प्रतिशत रहने की बात कही गई थी.

एशियाई विकास परिदृश्य (एडीओ) की अनुपूरक रिपोर्ट में कहा गया कि अर्थव्यवस्था सामान्य स्थिति की ओर लौट रही है और दूसरी तिमाही में संकुचन 7.5 प्रतिशत रहा, जो उम्मीद से बेहतर है.

कोरोना वायरस महामारी के चलते अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान 23.9 प्रतिशत का संकुचन हुआ था.

रिपोर्ट के मुताबिक, 'वित्त वर्ष 2020 के लिए जीडीपी के अनुमानों को नौ प्रतिशत संकुचन से बढ़ाकर आठ प्रतिशत कर दिया गया है, और दूसरी छमाही में जीडीपी के एक साल पूर्व के समान रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वृद्धि का अनुमान आठ प्रतिशत पर यथावत है.'

पढ़ें-केंद्र सरकार ने राजस्व घाटे की भरपाई के लिए 14 राज्यों को दिए ₹6195 करोड़

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में आर्थिक भरपाई उम्मीद से बेहतर है और इस कारण दक्षिण एशिया में संकुचन के अनुमान को 6.8 प्रतिशत से संशोधित कर 6.1 प्रतिशत कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details