दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिजर्व बैंक के बोर्ड ने मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की - आर्थिक स्थिति की समीक्षा

बोर्ड ने वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की. इसके अलावा बोर्ड ने रिजर्व बैंक के परिचालन वाले विभिन्न क्षेत्रों मसलन ग्राहक शिक्षा पहल और उपभोक्ता शिकायतों के निपटान की भी समीक्षा की.

रिजर्व बैंक के बोर्ड ने मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की
रिजर्व बैंक के बोर्ड ने मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की

By

Published : Dec 18, 2020, 8:00 PM IST

मुंबई:भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने शुक्रवार को वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास की अध्यक्षता में केंद्रीय बोर्ड की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई. यह केंद्रीय बोर्ड की 586वीं बैठक थी.

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, "बोर्ड ने वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की. इसके अलावा बोर्ड ने रिजर्व बैंक के परिचालन वाले विभिन्न क्षेत्रों मसलन ग्राहक शिक्षा पहल और उपभोक्ता शिकायतों के निपटान की भी समीक्षा की."

केंद्रीय बोर्ड ने भारत में बैंकिंग का रुख और प्रगति पर मसौदा रिपोर्ट 2019-20 पर भी विचार-विमर्श किया. इसके अलावा बोर्ड ने रिजर्व बैंक के वित्त वर्ष को जुलाई-जून से बदलकर अप्रैल-मार्च करने और प्रस्तुतीकरण की इकाई को मिलियन/बिलियन से लाख/ करोड़ करने पर भी संज्ञान लिया.

ये भी पढ़ें:रेलवे का 2030 तक 45 प्रतिशत माल ढुलाई का हिस्सा कब्जाने का लक्ष्य: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नरों के अलावा बोर्ड के निदेशक...एन चंद्रशेखरन, अशोक गुलाटी, मनीष सभरवाल, प्रसन्ना कुमार मोहंती, दिलीप एस सांघवी, सतीश के मराठे, एस गुरुमूर्ति तथा रेवती अय्यर ने भी बैठक में भाग लिया.

आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव तरण बजाज और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देवाशीष पांडा भी बैठक में शामिल हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details