मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने उपभोक्ता विश्वास और परिवारों के बीच मुद्रास्फीति धारणा से जुड़े सितंबर 2020 चक्र के सर्वेक्षण शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की. यह सर्वेक्षण मौद्रिक नीति को तय करने में अहम योगदान देते हैं.
केंद्रीय बैंक नियमित अंतराल पर 'उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण' (सीसीएस) और 'घरों के मुद्रास्फीति अपेक्षा सर्वेक्षण' (आईईएसएच) कराता रहता है. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि वह सितंबर 2020 दौर के सीसीएस और आईईएसएच सर्वेक्षण शुरू करेगा.
इन सर्वेक्षण के परिणाम 'मौद्रिक नीति को तय करने' में अहम योगदान देते हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 29-30 सितंबर और एक अक्टूबर 2020 को होनी है.
यह सर्वेक्षण नियमित तौर पर 13 शहरों में किया जाता है. इसमें दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और तिरुवनंतपुरम में शामिल हैं.