दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बैंक से लिया कर्ज न चुकाने के आरोप में कार्वी समूह का प्रोमोटर गिरफ्तार

बैंकों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पार्थसारथी के कार्वी समूह ने गैरकानूनी तरीके से अपने ग्राहकों के शेयर गिरवी रखे और कर्ज लिया. कर्ज राशि को दूसरी कंपनियों को दिया गया और कर्ज का भुगतान नहीं किया.

कार्वी समूह का प्रोमोटर गिरफ्तार
कार्वी समूह का प्रोमोटर गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2021, 6:53 AM IST

Updated : Aug 20, 2021, 7:08 AM IST

हैदराबाद: घोटाले से घिरे कार्वी समूह के प्रोमोटर्स में से एक को बैंक से लिया गया कर्ज न चुकाने के आरोपों पर बृहस्पतिवार को यहां गिरफ्तार किया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (जासूसी विभाग) अविनाश मोहंती ने कहा कि सी. पार्थसारथी को 2019 में इंडसइंड बैंक से लिए गए कर्ज को न चुकाने और निधि को किसी दूसरे बैंक को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एचडीएफसी बैंक ने भी उनके खिलाफ दो ऐसे ही मामले दर्ज कराए हैं.

अधिकारी ने बताया कि बैंकों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पार्थसारथी के कार्वी समूह ने गैरकानूनी तरीके से अपने ग्राहकों के शेयर गिरवी रखे और कर्ज लिया. कर्ज राशि को दूसरी कंपनियों को दिया गया और कर्ज का भुगतान नहीं किया.

एचडीएफसी बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कार्वी ने कुल मिलाकर 350 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जबकि इंडसइंड बैंक से 237 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. नवंबर 2020 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग को डिफॉल्टर घोषित किया और उसकी सदस्यता भी रद्द कर दी. इससे पहले नेशनल स्टॉफ एक्सचेंज ने भी ऐसी ही कार्रवाई की.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Aug 20, 2021, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details