हैदराबाद: घोटाले से घिरे कार्वी समूह के प्रोमोटर्स में से एक को बैंक से लिया गया कर्ज न चुकाने के आरोपों पर बृहस्पतिवार को यहां गिरफ्तार किया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (जासूसी विभाग) अविनाश मोहंती ने कहा कि सी. पार्थसारथी को 2019 में इंडसइंड बैंक से लिए गए कर्ज को न चुकाने और निधि को किसी दूसरे बैंक को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एचडीएफसी बैंक ने भी उनके खिलाफ दो ऐसे ही मामले दर्ज कराए हैं.
अधिकारी ने बताया कि बैंकों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पार्थसारथी के कार्वी समूह ने गैरकानूनी तरीके से अपने ग्राहकों के शेयर गिरवी रखे और कर्ज लिया. कर्ज राशि को दूसरी कंपनियों को दिया गया और कर्ज का भुगतान नहीं किया.