नई दिल्ली: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि एमएसएमई क्षेत्र पूरी तरह 'ढहने' के कगार पर है. उन्होंने प्रमुख उद्योगों से एक महीने के भीतर ऐसी कंपनियों को बकाया राशि जारी करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि एमएसएमई की स्थिति "सबसे खराब" है, क्योंकि अब उनके सामने "अपने अस्तित्व की लड़ाई" का सवाल आ गया है. मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और प्रमुख उद्योगों के ऊपर एमएसएमई इकाइयों की बकाया राशि बहुत अधिक है.
एमएसएमई मंत्री ने सियाम के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, "मेरा प्रमुख उद्योगों के आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कि यदि किसी भी कीमत पर भुगतान एक महीने के भीतर जारी करना संभव है, तो इससे अधिक समय न लें, अन्यथा स्थिति बहुत खराब है."