दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मूडीज ने कहा- बैंकों के मुनाफे और पूंजी पर पड़ेगा कोरोना वायरस के प्रभाव का असर - Business News

मूडीज ने कहा कि ये गिरावट कॉरपोरेट, छोटे एवं मझोले उद्योग और खुदरा खंड में होगी, और इसका असर बैंकों के मुनाफे और पूंजी पर पड़ेगा.

मूडीज ने कहा- बैंकों के मुनाफे और पूंजी पर पड़ेगा कोरोना वायरस के प्रभाव का असर
मूडीज ने कहा- बैंकों के मुनाफे और पूंजी पर पड़ेगा कोरोना वायरस के प्रभाव का असर

By

Published : Apr 2, 2020, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को भारतीय बैंकों के परिदृश्य को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया है. मूडीज ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक गतिविधियों के बाधित हो जाने के कारण बैंकों की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में गिरावट होने का अनुमान है.

मूडीज ने कहा कि ये गिरावट कॉरपोरेट, छोटे एवं मझोले उद्योग और खुदरा खंड में होगी, और इसका असर बैंकों के मुनाफे और पूंजी पर पड़ेगा.

मूडीज ने कहा, "हमने भारतीय बैंकिंग प्रणाली के परिदृश्य को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया है. कोरोना वायरस महामारी से आर्थिक गतिविधियों के बाधित होने से भारत की आर्थिक वृद्धि में कमी होगी."

ये भी पढ़ें-वैश्विक एजेंसियों ने चेताया, कोरोना वायरस से दुनिया के समक्ष पैदा हो सकता है खाद्य संकट

मूडीज ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में तेज गिरावट और बेरोजगारी बढ़ने से आम आदमी और कॉरपोरेट की माली हालत खराब होगी, जिसके चलते बैंकों पर दबाव बढ़ेगा.

इसमें कहा गया है कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में दिवालियापन के बढ़ते दबावों से बैंकों की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी, क्योंकि बैंकों ने इन्हें काफी पैसा दे रखा है.

मूडीज ने कहा है कि इससे मुनाफे और ऋण वृद्धि में कमी आने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details