मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार चौथी बार ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि विकास को समर्थन देने के लिए एकोमोडेटिव मौद्रिक नीति अपनाई जाएगी. इसका मकसद मुद्रास्फीति को लक्षित स्तर बनाए रखना भी है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने विकास के सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं जो अर्थव्यवस्था में रिकवरी के मजबूत संकेत हैं. उन्होंने बताया कि मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत की दर पर लौट आई है. अगले वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ 10.5% रहने का अनुमान है.