दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आरबीआई की ब्याज दरों में लगातार चौथी बार कोई बदलाव नहीं - Monetary Policy statement by RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार चौथी बार ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. मीडिया को संबोधित करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रेपो दर को 4 प्रतिशत ही रहेगा. भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

गवर्नर शक्तिकांत दास
गवर्नर शक्तिकांत दास

By

Published : Feb 5, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 10:58 AM IST

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार चौथी बार ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि विकास को समर्थन देने के लिए एकोमोडेटिव मौद्रिक नीति अपनाई जाएगी. इसका मकसद मुद्रास्फीति को लक्षित स्तर बनाए रखना भी है.

चौथी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने विकास के सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं जो अर्थव्यवस्था में रिकवरी के मजबूत संकेत हैं. उन्होंने बताया कि मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत की दर पर लौट आई है. अगले वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ 10.5% रहने का अनुमान है.

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए गए आम बजट को लेकर गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इसमें स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रकचर सेक्टर के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि सब्जियों की कीमतें निकट अवधि में नरम रहने की संभावना है. वित्त वर्ष 2021 के चौथे क्वार्टर में मुद्रास्फीति को संशोधित कर 5.2 प्रतिशत किया गया है.

शक्तिकांत दास ने कहा कि मार्च, 2021 तक RBI मुद्रास्फीति लक्ष्य की समीक्षा करेगा. उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने को लेकर अच्छा काम किया गया है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details